मिलान| इटली फुटबाल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान ने रियल मेड्रिड के मिडफील्डर ब्राहिम डियाज के साथ लोन पर आधारित करार किया है, जिसके तहत अब वह 30 जून 2021 तक इटालियन क्लब के साथ रहेंगे। एसी मिलान ने एक बयान में कहा, " एसी मिलान को स्पेन के फुटबॉलर ब्राहिम अब्देलकादर डियाज के साथ रियल मेड्रिड से लोन पर करार करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। वह 30 जून 2021 तक मिलान के साथ रहेंगे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्लब ने साथ ही कि डियाज एसी मिलान में 21 नंबर की जर्सी पहनेंगे।
डियाज ने 2016 में मैनचेस्टर सिटी के साथ फस्र्ट टीम के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने सिटी के लिए 15 मैचों में दो गोल किए थे। इसके बाद वह 2019 में रियल मेड्रिड से जुड़ गए थे। उन्होंने मेड्रिड के लिए भी 21 मैचों में दो ही गोल किया था।
इससे पहले, स्टार फुटबालर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।
क्लब ने एक बयान में कहा, " एसी मिलान इस बात की घोषणा कर खुश है कि इब्राहिमोविच ने क्लब के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।"
- -आईएएनएस
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope