नई दिल्ली| फीफा अंडर-17 विश्व कप का हिस्सा रह चुके भारतीय फुटबालर अभिजीत सरकार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने पहले सीजन में पदार्पण करने को लेकर तैयार है। अभिजीत वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी के साथ आईएसएल में अपने पहले सीजन की शुरुआत करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) एलीट अकादमी से इंडियन एरॉज में शामिल होने के बाद सरकार पिछले सीजन में ईस्ट बंगाल की ओर से खेले थे जिसके बाद वह आईएसएल में मौजूदा सीजन के लिए चेन्नइयन एफसी से जुड़े है।
सरकार ने एआईएफएफ से कहा, " मेरे लिए यह एक नई टीम है, इसलिए मुझे नए स्टाफ और टीम के नए साथियों से सांमजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। लेकिन दिन प्रतिदिन मैं प्रत्येक के साथ सहज होता गया क्योंकि टीम के साथी काफी अच्छे रहे।"
उन्होंने कहा, "हम प्रत्येक दिन पसीना बहा रहे हैं और मैं हीरो आईएसएल के शुरू होने से काफी रोमांचित हूं।"
फीफा अंडर-17 और इंडियन एरोज में उनके साथ खेले काफी खिलाड़ी आईएसएल की विभिन्न टीमों में हैं।
उन्होंने कहा, "विश्व कप में और अन्य मैचों में खेलने के अनुभव ने मेरी काफी मदद की है।"
--आईएएनएस
सिडनी के बाद ब्रिस्बेन में सिराज के साथ हुआ बुरा व्यवहार
नेट्स में लाल गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए फायदेमंद रहा : सुंदर
फ्लॉयड रेइफेर बने वेस्टइंडीज यू-19 के मुख्य कोच
Daily Horoscope