हावड़ा। मिजोरम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पंजाब को ग्रुप-बी में शनिवार को खेले गए मैच में मात देकर 72वीं संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 1-2 से मात देकर मिजोरम इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सैलेन मन्ना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मिजोरम ने पहले ही हाफ में दो गोल दागकर मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। लालरेमरुआता ने सातवें मिनट में गोल कर मिजोरम का खाता खोला। इसके बाद, उन्होंने नौवें मिनट में एक और गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दी।
पंजाब के लिए दूसरे हाफ में जितेंद्र रावत ने काफी संघर्ष के बाद 56वें मिनट में गोल किया, लेकिन जीत के लिए यह गोल पर्याप्त नहीं था। मिजोरम का सामना अब अंतिम लीग मैच में 28 मार्च को गोवा से होगा। दोनों टीमें मोहन बागान स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पंजाब का सामना 26 मार्च को हावड़ा के इसी स्टेडियम में कर्नाटक की टीम से होगा।
पेरिस डायमंड लीग : मुरली श्रीशंकर लंबी कूद में तीसरे स्थान पर रहे
23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के करीब पहुंचे जोकोविच ने कहा..अब नजरें अगला मैच जीतने पर
66वें नेशनल स्कूल गेम्स - शतरंज की बिसात पर भी राजस्थान के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
Daily Horoscope