मैड्रिड। स्पेन ने अल्बानिया को 3-0 से हराकर 2018 फीफा विश्व में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इसी के साथ वह ग्रुप-जी में इटली को पछाडक़र दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि ग्रुप-डी और आई में प्रथम स्थान की जंग 10वें और अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में जा पहुंची है। स्पेन, बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी और मेजबान रूस की टीमें पहले ही इस विश्व कप के लिए क्वालीफाइ कर चुकी है और अभी नौ यूरोपीय टीमें 2018 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्पेन ने मैच के पहले हाफ में ही मेहमान टीम के खिलाफ तीन गोल दागे। स्पेन की तरफ से मोरेनो, इस्को और अलकांत्रा ने गोल किए। यह जीत भी ग्रुप जी में स्पेन का प्रथम स्थान सुनिश्चित नहीं कर पाती अगर एक अन्य मैच में इटली ने मैसेडोनिया को हरा दिया होता।
इटली के चिलेनी ने मैच के 40वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी लेकिन अंतिम 15 मिनट में मैसेडोनिया ने गाल मारकर मैच को ड्रॉ पर समाप्त किया। इस ड्रॉ के बाद इटली 20 अंकों के साथ ग्रुप-जी दूसरे पायदान पर रहा।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope