हरारे। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के ऑलराउंडर सोलोमोन मीरे (Solomon Mire) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) को निलंबित करने का निर्णय लिया, जिसके बाद मीरे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीरे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने मौजूदा दौरे के समाप्त होने के समय खिलाडिय़ों एवं स्टाफ को अपने निर्णय के बारे में बता दिया था और अब मैं आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं।
मीरे ने कहा कि यह दुखद है कि ऐसी परिस्थिति में मुझे संन्यास लेना पड़ रहा है, लेकिन मौजूदा हालात मेरे नियंत्रण से बाहर है। मैं अपने करियर में नई दिशा में कदम बढ़ाना चाहता हूं।
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी
Daily Horoscope