नई दिल्ली। मेलबोर्न में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला। शुरुआती दो वनडे में आराम दिए गए चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे भारत की ओर से वनडे में सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगरकर ने 9 जनवरी 2004 को मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9.3 ओवर में 42 रन पर 6 विकेट झटके थे। भारत इस मैच में 18 रन से हार गया था। 28 साल के चहल 35 वनडे में 62 विकेट ले चुके हैं। साथ ही उनके खाते में 27 टी20 मैच में 44 विकेट भी हैं।
अब हम देखेंगे वनडे में भारत के लिए की गई 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी :-
रोहित शर्मा को बेहतर परिणाम के लिए और समय दिया जाना चाहिए : सौरव गांगुली
जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने झटके तीन-तीन विकेट
भारत-जिम्बाब्वे सीरीज दीपक चाहर के लिए कड़ी परीक्षा : मांजरेकर
Daily Horoscope