नई दिल्ली। भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुमति चाहते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए इसकी पुष्टि की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा कि कई टी20 लीग युवराज को टूर्नामेंट में खिलाने की इच्छुक हैं और युवराज ने लीग में एक फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप से खेलने से पहले बीसीसीआई की अनुमति मांगी है। वनडे और टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे 37 वर्षीय युवराज ने पिछले सप्ताह संन्यास की घोषणा की थी।
युवराज ने यह भी बताया था कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे। हालांकि, उन्होंने अन्य देशों की लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। युवराज ने कहा था कि मैं टी20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इस उम्र में मैं आनंद लेने के लिए कुछ क्रिकेट खेल सकता हूं।
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope