हैदराबाद। युवराज सिंह की तूफानी पारी की बदौलत गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-10 के उद्घाटन मुकाबले में गत उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 35 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच युवराज ने 27 गेंदों पर सात चौकों व तीन छक्कों की मदद से 62 रन ठोके। मैच के बाद युवराज ने कहा कि मैं अभी अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा उठा रहा हूं। पिछले दो साल में मेरी बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव रहा लेकिन अभी मैं वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं।
मैं अपनी इस फॉर्म को आगे बरकरार रखना चाहता हूं। भारतीय टीम में वापसी से वास्तव में मुझे मदद मिली। अब मैं अधिक स्वच्छंद हो गया हूं और वापसी को लेकर चिंता नहीं कर रहा हूं। मैं सिर्फ परिस्थितियों के अनुसार खेल रहा हूं। कड़ी मेहनत और समर्पण से ही मैं वापसी कर पाया। मैंने काफी गेंदे हिट की और बहुत अधिक अभ्यास किया। मैंने नेट्स पर कई घंटे बिताए। इसके अलावा हैदराबाद हमेशा मेरे लिए भाग्यशाली मैदान रहा है।
वार्नर ने की इस गेंदबाज की तारीफ
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope