सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)। युवा निशानेबाज मनु भाकेर ने एक महीने के भीतर विश्व कप में दूसरे स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। उन्होंने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया। इसके बाद उन्होंने टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम स्पर्धा में उन्होंने देवांशी राणा और महिमा तुरही अग्रवाल के साथ सोने पर कब्जा जमाया। 20 दिन पहले ही हरियाणा के झज्जर की रहने वाली इस निशानेबाज ने सीनियर विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीत सुर्खियां बटोरी थीं। इससे पहले, उन्होंने पिछले साल जापान में हुई एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया था।
मनु ने क्वालीफाइंग राउंड का अंत 570 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए किया। पहले स्थान पर थाईलैंड की कानयाकोम हिरुनफोहेम रही थीं। कानयाकोम मनु से ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और सही समय पर रफ्तार पकड़ी वह 24 शॉट के फाइनल में 20वें शॉट तक मनु से आगे थीं। 22वें शॉट पर कानयाकोम के पास 0.9 अंक की बढ़त थी। यहां से मनु आगे निकल गईं। उन्होंने 9.8 का स्कोर किया तो कानयाकोम ने 7.9 का।
मनु ने 235.9 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया तो वहीं कानयाकोम ने 234.9 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। चीन की काइमैन लियू ने 214.2 के स्कोर के साथ कांस्य पर कब्जा जमाया। भारत की देवांशी राणा चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने 195.3 का स्कोर किया। भारत की मनु, देवांशी और महिमा की टीम ने 1693 का कुल स्कोर कर टीम स्पर्धा में सोना जीता। चीन की टीम 1681 के स्कोर के साथ रजत जीतने में सफल रही।
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - राजस्थान के खिलाड़ियों की 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल के साथ शानदार शुरुआत
एशेज से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी
पिंकसिटी के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में धमाकेदार आगाज को तैयार है प्रीमियर हैंडबॉल लीग
Daily Horoscope