नई दिल्ली। वर्ष 2018 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का समापन हो गया है। 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे से तीन टेस्ट शुरू हुए थे और इन तीनों के ही नतीजे आए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हार का मजा चखाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपने घर में खेल रहे थे। मेलबोर्न में कंगारुओं को हराने में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 25 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने खास भूमिका निभाई। बुमराह मैन ऑफ द मैच चुने गए। बुमराह इस साल तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
बुमराह ने 30 मैच में 78 विकेट चटकाए। उनका औसत 20.39 और इकोनोमी रेट 3.11 रहा। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 33/6 विकेट है और पारी में तीन बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे।
अब हम नजर डालेंगे साल 2018 में तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 और गेंदबाजों पर :-
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope