बेंगलुरू। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपना और अपने साथी हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा का डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। यह तीनों इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रीहैब पर काम कर रहे हैं। यह तीनों वीडियो में यहां के बॉलीवुड के मशहूर गाने यहां के हम सिकंदर पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "कौन कहता है कि रीहैब बोरिंग होता है। यहां के हम सिकंदर।"
कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "एक और शख्स जल्द ही आपके साथ जुड़ने वाला है।"
धवन को आस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। वहीं ईशांत रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे। पांड्या की न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की उम्मीद थी लेकिन सर्जरी के बाद से उनकी वापसी में समय लग रहा है। (आईएएनएस)
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सफल द्विपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई का आभार जताया
दिमितार लीव बने बुल्गारिया के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर
आईसीसी रैंकिंग : पंत की लंबी छलांग, कोहली नीचे खिसके
Daily Horoscope