कोलकाता। भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का मानना है कि नए कोच रवि शास्त्री जब टीम निदेशक थे तब हमेशा सकारात्मक रहते थे और अब मुख्य कोच के तौर पर भी वे इसी सकारात्मकता को जारी रखेंगे। साहा ने कहा कि वे एक बार फिर श्रीलंका दौर पर उनके साथ काम करने को तैयार हैं। शास्त्री को हाल ही में अनिल कुंबले की जगह टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह उनका टीम के साथ तीसरा कार्यकाल होगा। इसस पहले शास्त्री 2007 में बांग्लादेश दौरे पर टीम के मैनेजर थे। फिर वे 2014 से 2016 तक टीम के निदेशक रहे। श्रीलंका दौर पर रवाना होने से पहले साहा ने आईएएनएस से कहा, वे बेहद सकारात्मक कोच हैं। जब वे टीम के निदेशक थे तभी वे खिलाडिय़ों से कहा करते थे कि अपनी क्षमताओं पर विश्वास करो और रक्षात्मक मत बनो।
साहा से जब पूछा गया कि क्या कोच के बदलने से फर्क पड़ेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, चाहे रवि भाई हों या अनिल भाई, दोनों टीमों को जीतते देखना चाहते हैं। हम एक खिलाड़ी के तौर पर भी यही चाहते हैं। हर कोच का काम करने का अपना तरीका होता है। यह देखना होगा।
इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट सर्जरी के कारण भारत श्रृंखला से बाहर
लॉर्डस में 100वां विकेट हासिल कर स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल
तूलिका मान का खुलासा, समय बिताने के लिए जूडो अकादमी को किया था ज्वाइन
Daily Horoscope