कोलंबो। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पी. सारा ओवल मैदान पर मंगलवार को हुए विश्व कप क्वालिफायर में ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 114 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम 50 ओवरों में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]
भारत ने दीप्ति शर्मा (54), देविका वैद्य (89) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 70) की अर्धशतकीय पारी के दम पर चार विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधिनी ने दो विकेट लिए, वहीं श्रीपाली वीराकोड्डी और इनोशी प्रियदर्शनी को एक-एक सफलता हासिल हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय महिला गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई। 95 के कुल योग पर मेजबान टीम इशानी लोकुसुरियागे (26), चमारी अटापट्टू (30), निपुनी हंसिका और दिलानी मनोडारा सुरंगिका (12) के रूप में अपने चार विकेट गंवा चुकी थी।
अनुभवी बंगाल से रोमांचक तीन रनो से हारा चंडीगढ़
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
Daily Horoscope