हरारे। अफगानिस्तान की अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने की उम्मीदें बरकरार हैं। अफगानिस्तान ने यहां खेले गए आईसीसी वल्र्ड कप क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के सुपर सिक्स राउंड में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 93 गेंदों पहले 5 विकेट से हरा दिया। अब अफगानिस्तान के चार मैच में दो जीत और दो हार से चार अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टॉप पोजिशन पर काबिज वेस्टइंडीज के चार मैच से छह अंक हैं। मंगलवार को हुए मैच में यूएई पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गया। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 41 रन देकर पांच विकेट चटकाए। दौलत जदरान ने तीन और मुजीब उर रहमान व मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिया।
शेमैन अनवर ने सर्वाधिक 64 रन की पारी खेली। मोहम्मद नावीद ने 20 गेंदों पर सात चौकों व दो छक्कों की मदद से 45 रन ठोके। चिराग सुरी ने 22 और मुहम्मद उस्मान ने 13 रन का योगदान दिया। कप्तान व ओपनर रोहन मुस्तफा 4 रन ही बना सके।
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope