चेस्टर ली स्ट्रीट। निकोलस पूरन (118) के शानदार शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को यहां रिवरसाइड
ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 39वें मैच में सोमवार को
श्रीलंका के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रनों का विशाल स्कोर
बनाया और फिर वेस्टइंडीज को 50 ओवर में नौ विकेट पर 315 रनों पर रोक दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्ष
1996 की चैंपियन श्रीलंका की इस विश्व कप में आठ मैचों में यह तीसरी जीत
है और उसके अब आठ अंक हो गए हैं। वहीं, दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज
को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि दोनों टीमें
सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
श्रीलंका से मिले
339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से
ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली और उसने145 के स्कोर तक अपने पांच
बल्लेबाजों का विकेट खो दिया।
इन पांच बल्लेबाजों में क्रिस गेल
(35), सुनील एम्ब्रिस (5), शाई होप (5), शिमरोन हेटमेयर (29) और कप्तान
जेसन होल्डर (26) के विकेट शामिल हैं।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope