नॉटिंघम। ऑस्ट्रेलियाई ने आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर
खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान
हासिल कर लिया। मौजूदा विजेता के अब छह मैचों में 10 अंक हो गए हैं। उसके
हिस्से पांच जीत और एक हार आई हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी
करते हुए इस विश्व कप की विशाल स्कोर की परंपरा को निभाया और 50 ओवरों में
पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बोर्ड पर टांग दिए। बांग्लादेश ने काफी
संघर्ष किया, लेकिन फिर भी वो 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना
सकी।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 166, उस्मान ख्वाजा ने 89 और
कप्तान एरॉन फिंच ने 53 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं। बांग्लादेश ने
पिछले मैच में विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे सफल चेस किया था, लेकिन
आस्ट्रेलिया द्वारा रखा गया स्कोर शुरू से उसकी पहुंच के बाहर लग रहा था।
उसने
हालांकि कोशिश नहीं छोड़ी और अंत तक लड़ती रही। बांग्लादेश के लिए
मुश्फीकुर रहीम ने नाबाद 102, महामुदुल्लाह ने 69 तमीम इकबाल ने 62 और
शाकिब ने 41 रनों की पारी खेल कोशिश जरूर की, लेकिन लक्ष्य इन सभी से दूर
ही रहा।
बांग्लादेश अच्छी शुरुआत करने में भी असफल रही। गेंद से
तीन विकेट लेने वाले सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (10) 23 के कुल स्कोर पर
फिंच द्वारा रन आउट कर दिए गए।
बांग्लादेश को इस मैच में चमत्कार
की जरूरत थी जो उसके लिए शाकिब और तमीम ही कर सकते थे। इन दोनों ने टीम का
स्कोर 100 के पार भी पहुंचा दिया। बांग्लादेश जैसे ही जीत के लिए सकारात्मक
होती दिख रही थी तभी मार्कस स्टोइनिस ने शाकिब को 102 के कुल स्कोर पर आउट
कर दिया।
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope