लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने कहा है कि उनके देश में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह खेलना चाहते हैं और उनके जैसे फिट रहना पसंद करते हैं। इंग्लैंड में जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में पाकिस्तान और भारत के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूनुस ने इंडिया टुडे सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव में कहा कि विराट कोहली को पाकिस्तान में बहुत मोहब्बत करते हैं। आज कई पाकिस्तानी खिलाड़ी कोहली जैसे खेलना चाहते हैं और उनके जैसे फिट रहना पसंद करते हैं। कई पाकिस्तानी खिलाड़ी कोहली जैसी बॉडी लैंग्वेज रखना चाहते हैं। एशिया कप में जब वे (कोहली) नहीं खेले थे तो स्टेडियम में ज्यादा दर्शक नहीं थे।
विराट विश्व कप में टीम इंडिया के बड़े एक्स फैक्टर हैं। इससे पहले कोहली ने दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर कहा था कि मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है। अगर आप खिलाड़ी से पूछेंगे तो यह बता पाना मुश्किल होता है कि वे कैसा महसूस करते हैं।
पीएम मोदी की बातें मुझे प्रेरित करती हैं : निकहत जरीन
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत 416/10, जडेजा ने ठोका शतक
चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए एश्टन एगर, होलैंड ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल
Daily Horoscope