मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज की टीम आज शनिवार को यहां विश्व कप के मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट में अब तक न्यूजीलैंड एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस संस्करण में टी20 मोड में नजर आए हैं और हर मैच में बहुत जल्दी अपने विकेट गंवाए हैं। शाई होप को छोडक़र कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम ने प्रतियोगिता की दमदार शुरुआत की और पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन उसके बाद से टीम को आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तालिका में वेस्टइंडीज महज तीन अंकों के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार सेमीफाइनल में पहुंचने के वेस्टइंडीज के सपने को लगभग तोड़ देगा। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में वेस्टइंडीज ने 321 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन मुकाबला नहीं जीत पाई। बांग्लादेश ने महज 41.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। क्रिस गेल प्रतियोगिता में अबतक शांत रहे हैं और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। इविन लुइस, शिमरोन हेटमायेर और होल्डर ने रन बनाए हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय रही है।
T20 क्रिकेट : विराट कोहली मैन ऑफ द मैच के मामले में इनके साथ बने अव्वल
इस चीज को लेकर युवराज सिंह के निशाने पर आई टीम इंडिया, लिखा...
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने यह बताया भारत से हार का कारण
Daily Horoscope