कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा है कि भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप में इस समय सबसे मजबूत टीम लग रही है। गांगुली ने साथ ही कहा कि शिखर धवन के चोट के कारण बाहर जाने से वे हैरान नहीं हैं। धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने धवन के टूर्नामेंट के बाकी के मैचों के लिए उपलब्ध न होने की पुष्टि कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। गांगुली ने यहां रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ प्रोजेक्ट लाइफ फोर्स के लांच के मौके पर कहा कि इंग्लैंड अच्छी टीम है लेकिन भारत बेहतरीन टीम लग रही है। धवन के जाने से बाद से भारतीय टीम को झटका लगा है।
उनके स्थान पर बीसीसीआई ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शमिल करने के लिए आईसीसी से अपील की थी। धवन के बाहर जाने पर गांगुली ने कहा कि मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि वे बाहर चले गए क्योंकि मैंने उन्हें इंग्लैंड में देखा था। उनके अंगूठे में फ्रेक्चर है। इसमें काफी समय लगेगा।
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope