लंदन। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान गए हैं। विलियमसन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के किसी एक विश्व कप में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जोकि उन्होंने 2007 के विश्व कप में 548 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कीवी कप्तान विलियमसन ने यहां ऐतिहासिक लॉड्र्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। विलियमसन इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 10 पारियों में 578 रन हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
न्यू मैक्सिको बॉस कोका की नजर आक्रामक फुटबॉल पर
Daily Horoscope