लंदन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी विश्व कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने के भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोडऩे से वंचित रह गए। सचिन के नाम विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए विलियमसन को 126 रन और बनाने थे, लेकिन वे ऐतिहासिक लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मात्र 30 रन ही बना सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विलियमसन के नाम इस विश्व कप में 10 मैचों से 578 रन रहे। सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट के पास हालांकि सचिन का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका है।
रूट अगर फाइनल मैच में 125 रन बनाने में सफल होते हैं तो वे सचिन के किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक 673 रन बनाने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोडऩे में सफल हो जाएंगे। मौजूदा विश्व कप में भारत के रोहित शर्मा के सबसे अधिक 648 रन हैं।
IPL 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए मैक्सवेल पर संदेह
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
Daily Horoscope