नई दिल्ली। पाकिस्तान को बुधवार को विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। डेविड वार्नर के 107 और कप्तान आरोन फिंच के 82 रन की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49 ओवर में 307 रन बनाए। मोहम्मद आमिर ने 5 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रन पर ही ढेर हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इमाम उल हक ने 53, मोहम्मद हफीज ने 46 और वहाब रियाज ने 45 रन बनाए। यह पाकिस्तान की दूसरी हार है। उसे वेस्टइंडीज के हाथों भी हार मिली थी। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला धुल गया था, जबकि पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को मात दी।
अब वर्ष 1992 के चैंपियन पाकिस्तान के पांच मैच और बचे हैं। उसका अगला मुकाबला 16 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से है। ऐसे में उसके लिए राह आसान नहीं रहेगी। इस बीच बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने कहा कि हमारा एक महत्वपूर्ण मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. यहां से सभी मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं।
बैडमिंटन युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने जीता स्वर्ण पदक
Use cricket knowledge to win money
CWG 2022 : बैडमिंटन एकल फाइनल में योंग को हराकर लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope