बर्मिंघम। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के स्थान पर मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी। शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 28 वर्षीय मंयक को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अपील की थी जिसे मंजूर कर लिया गया है। आईसीसी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि आईसीसी इस बात की पुष्टि करती है कि पुरुष विश्व कप-2019 की तकनीकी समिति ने शंकर के स्थान पर मयंक को भारतीय टीम में शामिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
सिडनी के बाद ब्रिस्बेन में सिराज के साथ हुआ बुरा व्यवहार
नेट्स में लाल गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए फायदेमंद रहा : सुंदर
फ्लॉयड रेइफेर बने वेस्टइंडीज यू-19 के मुख्य कोच
Daily Horoscope