नई दिल्ली। छह सप्ताह के रोमांच के बाद इंग्लैंड (England) ने नाटकीय तरीके से न्यूजीलैंड (New Zealand) को हरा आईसीसी विश्व कप-2019 (World Cup 2019) का खिताब अपने नाम कर लिया। बीते रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स पर खेला गया यह मैच खेल के इतिहास में सबसे रोमांचक मुकाबलों की श्रेणी में दर्ज होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंग्लैंड ने 44 साल का सूखा खत्म कर इयोन मोर्गन की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई। ट्विटर (Twitter) पर 20 मई से लेकर 15 जुलाई तक विश्व कप को लेकर कई तरह के ट्वीट देखने को मिले। इस दौरान कुल 3.1 करोड़ ट्वीट आए।
2015 विश्व कप की तुलना में इस विश्व कप में ट्वीट में 100 फीसदी बढ़ोत्तरी देखने को मिली, लेकिन इन सभी तमाम चर्चाओं के बीच ट्विटर पर बादशाह बना भारत। इस विश्व कप में सबसे ज्यादा ट्वीट भारत और पाकिस्तान के मैच (Ind vs Pak) को लेकर आए। इस मैच में 29 लाख ट्वीट किए गए और इसी के साथ यह मैच ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित वनडे मैच बन गया।
कप्तान शाई होप के साथ विवाद के बाद अल्जारी जोसेफ पर लगा दो मैचों का निलंबन
मिनर्वा के 7 सॉकर स्टार मलेशिया के खिलाफ भारतीय नेशनल टीम में
ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ पहली पारी में असफल हुए राहुल, जुरेल का अर्धशतक
Daily Horoscope