• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

विश्व कप : अपने आपको साबित करना चाहेगा मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया

एक परेशानी बल्लेबाजी क्रम में कोच जस्टिन लेंगर के लिए यह है कि वे ख्वाजा को किस स्थान पर खिलाएं क्योंकि ख्वाजा ने हाल ही में जो सफलता हासिल की है वह एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर हासिल की है। लेकिन अब वार्नर वापस आ गए हैं और फिंच के साथ उनका ओपनर के तौर पर आना तय है ऐसे में ख्वाजा को नंबर-3 पर खेलना होगा लेकिन ख्वाजा यहां सफल हो पाएंगे या नहीं यह देखने वाली बात है।

वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया मजबूत है। उसके पास मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाज है जो मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ और खौफनाक गेंदबाजों में गिना जाता है। स्टार्क यहां अकेले नहीं हैं। पैट कमिंस और जेसन बेहरनडोर्फ भी बड़ा रोल निभाएंगे। जेसन ने हाल ही में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। झाए रिचडर्सन के बाहर जाने से टीम को झटका लगा है लेकिन केन रिचर्डसन उनकी भरपाई कर सकते हैं।

स्पिन में भी ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे विकल्प हैं जिनकी जरूरत उसे टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में ज्यादा पड़ेगी। एडम जम्पा ने भारत में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह इंग्लैंड में अच्छा कर पाएंगे यह चुनौती है। वहीं नाथन लियोन भी ऑस्ट्रेलिया के पास हैं लेकिन परेशानी यह है कि लियोन ने ज्यादा वनडे मैच खेले नहीं हैं। उनके पास हालांकि टेस्ट का अनुभव है जो टीम के लिए कारगर साबित हो सकता है।

टीम की परेशानी एक यह भी है कि उसके पास अनुभवी मैच फिनिशिर नहीं हैं जो दबाव के पलों में शांत रहकर मैच को संभालते हुए अपनी टीम को जीत दिलाएं। मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी में दम जरूर है कि वे तेजी से रन बना सकें लेकिन आखिरी ओवरों के दबाव में खेलने का अनुभव इन दोनों के पास ज्यादा नहीं है।

टीम : आरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें - BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित

यह भी पढ़े

Web Title-World Cup 2019 : current winner Australia ready to give tough challenge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: world cup 2019, current winner australia, australia, odi world cup, kangaroo team, steven smith, david warner, aaron finch, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved