कार्डिफ। लेग स्पिनर इमरान ताहिर के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2019 की अपनी पहली जीत दर्ज की। शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद ताहिर की खूब प्रशंसा की। ताहिर ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके अलावा क्रिस मौरिस को भी तीन विकेट मिले। डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा कि आज का दिन हमारे लिए अच्छा रहा। हमने इस बारे में बहुत बात की थी और आज हमने अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट सीम गेंदबाजों के लिए अच्छी थी और हमें चुनौती मिल सकती थी। अच्छी शुरुआत करना जरूरी था, विकेट स्पिन के मुताबिक नहीं थी।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope