अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में पिछले मैच में नाजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह
ने बल्ले से अच्छा किया था। नैब ने भी संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। टीम के
लिए चिंता की बात सलामी बल्लेबाजी होगी क्योंकि पहले मैच में मोहम्मद
शाहजाद और हजरतुल्लाह जाजई खाता भी नहीं खोल पाए थे। यह मैच सही मायने में
श्रीलंका के लिए चुनौती है क्योंकि इस समय 1996 की विश्व विजेता की स्थिति
अंतरराष्ट्रीय स्तर में अफगानिस्तान से भी गई गुजरी है। ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...
अफगानिस्तान
: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर
स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान,
आफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी,
मोम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान),
अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा,
इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा
(विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल,
नुवान प्रदीप।
फ्रेंच ओपन : जोकोविच पहुंचे क्वार्टर फाइनल में, अल्कराज भी जीते
इब्राहिमोविच ने की फुटबॉल से संन्यास की घोषणा
लेकसिटी ओपन अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में अमय जैन व वीहाना कोठारी विजेता
Daily Horoscope