• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

विश्व कप : आज चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देना चाहेगा अफगानिस्तान

ब्रिस्टल। मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने आईसीसी विश्व कप अभियान की शुरुआत आज शनिवार को अफगानिस्तान के साथ काउंटी ग्राउंड पर होने वाले मैच के साथ करेगी। अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। यह टीम 250-280 के स्कोर को भी बचाने का दम रखती है। लेग स्पिनर राशिद खान इसके आक्रमण की धुरी है जिन्होंने अपनी तेज स्पिन से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया है।
राशिद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। उनके अलावा मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी दो और ऐसे स्पिनर हैं जो अपनी फिरकी में दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाने का दम रखते हैं। तेज गेंदबाजी में अफगानिस्तान के पास कप्तान गुलबदीन नैब, दौलत जादरान, हामिद हसन, आफताब आलम हैं। यह सभी इंग्लैंड की परिस्थतियों में अच्छा करने की काबिलियत रखते हैं। इस टीम की दो समस्याएं हैं।

पहली इंग्लैंड में खेलने का अनुभव। टीम ने अभी तक जितने भी बड़े मैच जीते हैं और उलटफेर किए हैं वह सभी उपमहाद्वीप में किए हैं। इंग्लैंड जैसी परिस्थतियों में यह टीम कितनी कारगार साबित होगी यह वक्त बताएगा। दूसरी समस्या बल्लेबाजी। टीम में 250-280 रनों के लक्ष्य को बचाने का दम है लेकिन अगर 300 के आस-पास का लक्ष्य होता है तो इस टीम को दिक्कत आ सकती है।

विश्व कप के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात दी थी और उस मैच में टीम की बल्लेबाजी ने अच्छा किया था। अहमद शाहजाद, नूर अली जादरान, हसमातुल्लाह शाहिदी टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं। इन तीनों के अलावा हजरतुल्लाह जाजई और नाजिबुल्लाह जादरान भी हैं। अंत में राशिद और नबी तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World Cup 2019 : Afghanistan will take on Australia today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: world cup 2019, afghanistan, australia, australia vs afghanistan, aaron finch, rashid khan, steven smith, david warner, mujeeb ur rahman, mohammad nabi, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved