जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि उन्होंने कभी भी विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए जिद नहीं की थी, लेकिन साथ ही माना कि विश्व कप टीम की घोषणा से पहले उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस से अनौपचारिक बातों में कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं वापसी कर सकता हूं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुतबिक, डिविलियर्स ने बताया है कि जब मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी तब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक सदस्य ने उनसे पूछा था कि क्या वे विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे और तब इस दिग्गज बल्लेबाज ने हां कहा था लेकिन साथ ही डिविलियर्स ने कहा है कि इस हां का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए जिद की थी।
डिविलियर्स ने कहा, जिस दिन मैंने संन्यास की घोषणा की उस दिन एक शख्स ने मुझे पूछा था कि क्या विश्व कप के लिए मेरी तरफ से दरवाजे खुले हुए हैं। मुझसे पूछा गया था, मैंने अपनी तरफ से प्रस्ताव नहीं रखा था। मुझे उस समय नहीं कहना चाहिए था, लेकिन मेरी स्वाभाविक भावना थी कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं आ सकता हूं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- रोहित शर्मा ने पिच से छेड़छाड़ की बात को किया खारिज
ऋषभ पंत ने अपनी रिकवरी को लेकर दिया अपडेट
भारत, ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में भिड़ने को तैयार
Daily Horoscope