लंदन। न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां लॉड्र्स स्टेडियम में विश्व कप के मैच में अहम जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी की जमकर तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार में महज 243 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 157 पर समेटकर 86 रनों से मुकाबला जीता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैरी ने 71 रनों की जुझारू पारी खेली जबकि ख्वाजा ने 88 रन बनाए। मैच के बाद फिंच ने कहा कि 92 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद कैरी और ख्वाजा के बीच एक ऐसे विकेट पर शानदार साझेदारी हुई जहां हम जानते थे कि गेंद टर्न होगी।
पिच पर समय बिताना जरूरी था, लेकिन अधिकतर बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाए। विकेट पर शुरुआत करना मुश्किल था और जिस तरह से कैरी ने आकर गेंद को हिट किया वो बेहतरीन था। फिंच ने कहा, उस समय गेंद को हिट करना बहुत कठिन था।
'टॉप्स' ने खिलाड़ियों के जीवन को आसान बनाया : संजीव राजपूत
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
Daily Horoscope