• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला विश्व कप : स्मृति ने कहा, यास्तिका की अच्छी शुरुआत से बढ़ा मेरा मनोबल

Womens World Cup: Positivity with which Yastika started gave a lot of confidence, says Smriti - Cricket News in Hindi

हैमिल्टन ।भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को कहा कि बाएं हाथ की यास्तिका भाटिया द्वारा की गई अच्छी शुरुआत ने उन्हें बड़ी पारी खेलने का आत्मविश्वास दिया। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट खोकर 317 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें स्मृति ने 123 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 109 रन बनाए। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें टीम की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया के बीच 49 रन की साझेदारी हुई, जिसमें बल्लेबाज भाटिया 21 गेंदों में 31 रन बनाकर गेंदबाज सेलमान के ओवर में आउट हो गईं।
हालांकि, भाटिया के बाद दो और बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीकीं और कप्तान मिताली राज (5) और दीप्ति शर्मा (15) जल्द ही वापस पवेलियन लौट गईं।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आईं हरमनप्रीत कौर ने शआनदार शुरुआत की और मंधाना के साथ चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। स्मृति ने 119 गेंदों में दो छक्के और 13 चौके के साथ 123 रन की पारी खेली और गेंदबाज शमिलिया कॉनेल के ओवर में आउट हो गईं। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों में दो छक्के और दस चौके के साथ 109 रन की पारी खेली और गेंदबाज आलिया एलेने के ओवर में आउट हो गईं।

टीम में दो जोरदार शतक के बीच टीम ने पचास ओवर में आछ विकेट खोकर 317 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका टीम की गेंदबाज अनीसा मोहम्मद ने दो विकेट चटकाए। वहीं, शमिलिया कॉनेल, शकीरा सेलमैन, आलिया एलेने, डी डौटिन और मैथ्यूज ने 1-1 विकेट लिए।

इस दौरान स्मृति मंधाना ने कहा, यास्तिका भाटिया के साथ शानदार शुरुआती साझेदारी अच्छी रही क्योंकि उस पारी से हमे एक बड़ा लक्ष्य बनाने में आत्मविश्वास मिला और हरमनप्रीत के साथ एक लंबी साझेदारी, जिसमें टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत : 317/8 (स्मृति मंधाना 123, हरमनप्रीत कौर 109, अनीसा मोहम्मद 2/59)।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Womens World Cup: Positivity with which Yastika started gave a lot of confidence, says Smriti
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: womens world cup, smriti mandhana, yastika bhatia, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved