(14:08) ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
nd.(Credit: Cricket Australia)
क्राइस्टचर्च, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेथ मूनी ने तीन अप्रैल को यहां हेगले ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा कि, अपने प्रतिद्वंदी टीम को हराने में उन्हें मजा आएगा क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 157 रनों से हरा दिया था, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर अंतिम चार में 137 रन से जीत दर्ज की।
मूनी ने शुक्रवार को क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा, "हमने पहले मैच में इंग्लैंड को 12 रन से हराया था, काफी अच्छा लगा था उस समय कि टीम ने 2017 की विश्व कप विजेता टीम को पहले मैच में हरा दिया था, लेकिन असली परीक्षा अब है, दोनों टीमें कड़े प्रयासों के बाद और टीम के सभी खिलाड़ियों ने यहां तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की है।"
एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, जेस जोनासेन ने मूनी के साथ सहमति व्यक्त करते हुए कहा, "इंग्लैंड को हराना मुमकिन है, हम जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।"
--आईएएनएस
इंडिया ए की हार, जुरेल-प्रसिद्ध ने पर्थ टेस्ट के लिए पेश की दावेदारी
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर तैयार नहीं पीसीबी
'खुद की काबिलियत पर होता था शक', डरबन नें शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने किया खुलासा
Daily Horoscope