माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड)। दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाज लौरा वोल्वाड्टरे (77) के अर्धशतक से सोमवार को यहां बे ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट से मैच जीत लिया। यह टीम की लगातार तीसरी जीत है। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 236 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की महिला टीम ने आसानी से सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने अच्छी शुरुआत नहीं दी और वे नौ रन बनाकर गेंदबाज श्रुबसोल के ओवर में आउट हो गईं। वहीं, दूसरी बल्लेबाज लौरा वोल्वाड्टरे की धुआधार पारी की बदौलत टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। दूसरे विकेट के लिए तजमिन ब्रिट्स के साथ उन्होंने 56 रन की साझेदारी निभाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गेंदबाज अन्या श्रुबसोल ने दो विकेट हासिल किए, जिसमें बल्लेबाज लिजेल ली (9) और मैरिजान कप्प (32) का विकेट शामिल है। वहीं, केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, नताली साइवर और चार्लोट डीन ने 1-1 विकेट झटका। हालांकि, बल्लेबाजों को इन विकेट से फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टीम की सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। वहीं, 49.2 ओवर में टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया। बल्लेबाज तृषा चेट्टी (11) और शबनीम इस्माइल (5) नाबाद रहीं।
बता दें, टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स के शानदार अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने सोमवार को यहां बे ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। ब्यूमोंट ने 97 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स ने 74 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, एकदिवसीय मैचों में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाज मारिजाने कप्प ने पांच विकेट चटकाए।
--आईएएनएस
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
कार्ल हॉपकिंसन को मुंबई इंडियंस का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया
Daily Horoscope