• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला विश्व कप : भारत को चार विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में जीत के साथ खोला खाता

Womens World Cup: Charlie Dean takes four as India are bowled out for just 134 - Cricket News in Hindi

माउंट माउंगानुईक। बे ओवल में यहां महिला विश्व कप के मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की। जीत के साथ टीम ने तीन लगातार हार के बाद अपना पहला मैच जीतकर खाता खोला है। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन के सामने घुटने टेक दिए। डीन के चार विकेट की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 134 रन पर ही ढेर कर दिया।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। मंधाना के अलावा ऋचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। हरमनप्रीत 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने 4, श्रुबसोल ने दो और एक्लेस्टोन, क्रास को 1-1 विकेट मिला।

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। मेघना और गोस्वामी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को आउट करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया। हालांकि नताली साइवर ने तेजी से रन बनाते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाला और आउट होने से पहले 46 गेंदों में आठ चौके के साथ 45 रन की पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट (53) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

भारत की ओर से मेघना ने तीन विकेट, झूलन, गायकवाड़ और पूजा ने 1-1 विकेट झटका। वहीं, इंग्लैंड ने 31.1 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने वल्र्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ की थी। टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि दूसरे मैच में ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 62 रन से शिकस्त दी। अपने आखिरी मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। वहीं, इंग्लैंड ने भारत को हराकर एक बार फिर वल्र्ड कप में टीम के अभियान को तगड़ा झटका दिया है।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत : 134 पर ऑल आउट (स्मृति मंधाना 35, ऋचा घोष 33; चार्ली डीन 4/23, अन्या श्रुबसोल 2/20)।

इंग्लैंड : 136/6 (हीथर नाइट नाबाद 53, नताली साइवर 45, मेघना सिंह 3/26)।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Womens World Cup: Charlie Dean takes four as India are bowled out for just 134
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: womens world cup, charlie dean, heather knight, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved