• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वास्तव में बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी हुई : मिताली राज

Womens World Cup: Batting and bowling really came out well, says Mithali Raj - Cricket News in Hindi

हैमिल्टन। भारत की कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 155 रन की जीत के दौरान बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी से प्रभावित दिखीं। स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) की शतकीय पारी के दम पर, भारत ने वेस्टइंडीज को 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

मिताली ने कहा, "आज की जीत के महत्व को जानते हुए खिलाड़ियों ने जिस तरह से कदम रखा है, उससे आज के प्रदर्शन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। इससे हमें नॉकआउट के लिए टूर्नामेंट में बने रहना चाहिए। बल्लेबाजी और गेंदबाजी वास्तव में अच्छी रही।"

यह पूछे जाने पर कि न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत ने क्या बदलाव किया, तो मिताली ने कहा, "उस हार के बाद खिलाड़ियों में बेहतर करने की ललक साफ दिखाई दे रही थी। हर कोई आज के खेल के महत्व को जानता था। इसकी जरूरत थी कि हम सभी जीत के लिए जाए और एक विशेष प्रयास करे। हम जानते थे कि वेस्टइंडीज दो जीत से आया है, हम एक बड़ी हार के बाद खेल रहे थे।"

दीप्ति शर्मा के चार पर आने के साथ मिताली को तीन में पदोन्नत किया गया, स्मृति और हरमनप्रीत के बीच 184 रन की साझेदारी की प्रशंसा की गई।

उन्होंने आगे कहा, "अगर आपकी योजना काम नहीं कर रही है तो थोड़ा बदलाव करना पड़ता है। स्मृति और हरमन ने जिस तरह से खेला, वह एक बहुत ही साझेदारी वाली पारियां थी और बहुत महत्वपूर्ण थी। उन्होंने बड़ा स्कोर प्राप्त करने के लिए अपने अनुभव का उपयोग किया है।"

मिताली ने कहा, "युवाओं का होना अच्छा है, क्योंकि मैं और झूलन लंबे समय से खेल रहे हैं। जब आप बेहतर खेल नहीं दिखाते, तो युवाओं की तरफ देखने की जरूरत होती है। जिससे हमें अच्छा करने पर मजबूर होना होता है और इसी ने मुझे अतीत में मदद की है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Womens World Cup: Batting and bowling really came out well, says Mithali Raj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: womens world cup, batting and bowling really came out well, says mithali raj, mithali raj, india vs west indies, ind vs wi, smriti mandhana, harmanpreet kaur, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved