चर्चगेट। ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप से पहले एक जोरदार झटका लगा है, जिसमें मुख्य ऑलराउंडर एशले गार्डनर कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय विश्व कप अभियान में पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगी क्योंकि वह न्यूजीलैंड सरकार के कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप यहां दस दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बृहस्पतिवार को सूचना दी, वहीं, 24 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड (5 मार्च) और पाकिस्तान (8 मार्च) के खिलाफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच 13 मार्च को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे अभ्यास मैच में 32 गेंदों में 60 रन बनाने वाली गार्डनर के बदले ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और साथी स्पिन-गेंदबाज ग्रेस हैरिस शामिल हैं।
वह कोविड से संक्रमित एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, "बाकी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की कोविड परीक्षण की रिपोर्ट निगेटिव आई है।"
न्यूजीलैंड में कोविड के बीच विश्व कप शुक्रवार से शुरू होगा। न्यूजीलैंड में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या इस सप्ताह 22,000 से अधिक है। (आईएएनएस)
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने की शिरकत
एसए20 में दिनेश कार्तिक के बाद और भारतीय खिलाड़ियों के भी खेलने की उम्मीद : जैक कैलिस
जब तक अश्विनी खेलती रहेंगी, मैं उनके साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : तनीषा क्रास्टो
Daily Horoscope