कैनबरा। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविार को यहां मनुका ओवल मैदान पर खेले गए टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के अपने दूसरे मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हरा दिया। इंग्लैंड की दो मैचों में यह पहली जीत है। वहीं, आस्ट्रेलिया को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज की तीसरी टीम भारत है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम भी आठ विकेट पर 156 रन तक ही पहुंच सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया।
मेजबान आस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में आठ रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने चौथी गेंद पर ही बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले, इंग्लैंड ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान हीटर नाइट ने 45 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78, फ्रान विल्सन ने 28 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 और डेनियल व्याट ने 17 रनों का योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया की ओर से एलिसे पेरी, मेगन शट और जॉर्जिया वारेहम ने एक-एक विकेट लिया।
इंग्लैंड से मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम भी आठ विकेट पर 156 रन तक ही पहुंच सकी। मेजबान टीम के लिए बैथ मूनी ने 45 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 65, एनाबेल सर्थरलैंड ने नाबाद 22 और एलिसे पेरी ने 18 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से नटाली शिवर और साराह ग्लैन ने तीन-तीन जबकि फ्रेया डेवियस तथा सोफी एलेस्टोन ने एक-एक विकेट चटकाए। (आईएएनएस)
1win Casino App Review for Bangladeshi Players
श्रीलंका के खिलाफ पोप के शतक पर ब्रॉड का रिएक्शन
इंग्लिश टीम को लगा बड़ा झटका, इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे मार्क वुड
Daily Horoscope