कैनबरा। एलिस पेरी (13-4 और 49 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली मेजबान टीम ने उसे 20 ओवरों में 9 विकेट पर 103 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 18.5 ओवरों मे छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली हार है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने 22 रन बनाए। पेरी ने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए।
भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव और अरुं धति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, पेरी और टायला ब्लामिंक (13-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 103 रनों पर सीमित कर दिया।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना (35), कप्तान हर्मनप्रीत कौर (28) और राधा (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं। मंधाना ने 23 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि कौर ने 32 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए।
पेरी और टायला के अलावा मेगान स्कट तथा जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया।
--IANS
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से , फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में !
Daily Horoscope