डर्बी (इंग्लैंड)। महिला वनडे विश्व कप का उद्घाटन शनिवार (24 जून) को होगा। पहले मैच में यहां मेजबान इंग्लैंड की टक्कर भारत से होगी। मिताली राज की अगवाई में खेल रही टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई में चतुष्कोणीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इससे पहले उसने विश्व कप के क्वालीफायर टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलने से मना करने के कारण अंकों की कमी के चलते भारतीय टीम को क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी की मिताली रीढ़ हैं। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंथाना, वेदा कृष्णामूर्ति के रूप में अच्छी बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम की सभी बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियां परीक्षा साबित होंगी।
ऐसे में मिताली का अनुभव टीम के बेहद काम आएगा। उनके अलावा झूलन गोस्वामी भी काफी समय से टीम की नियमित सदस्य हैं। महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन से भारत को बड़ी उम्मीदें रहेंगी। अब तक महिला विश्व कप के 10 संस्करण हो चुके हैं, जिनमें से भारत सिर्फ एक बार वर्ष 2005 में फाइनल तक पहुंचा था। खास बात यह है कि उस समय भी कप्तान मिताली थीं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान : ऋषभ पंत ,मोहम्मद शमी की वापसी,बुमराह भी टीम में शामिल
चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड से बाहर रहेंगे कोहली और राहुल : रिपोर्ट
Daily Horoscope