टॉन्टन। भारतीय टीम ने महिला विश्व कप का बेहतरीन आगाज किया था। मिताली राज के नेतृत्व में खेल रही टीम ने तीन बार की चैंपियन इंग्लैंड को अपने पहले मैच में 35 रन से शिकस्त दी। इस जीत से खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ा हुआ है। भारत अब गुरुवार को गत उपविजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी इस फॉर्म को जारी रखना चाहेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरी ओर, इंडीज को पहले मैच में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। विश्व कप में इंडीज आज तक भारत के खिलाफ कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है। दोनों के बीच पांच मुकाबले हुए और सभी में भारत विजेता रहा। कप्तान मिताली भारत की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, जिनके नाम विश्व कप की अब तक खेली 15 पारियों में 468 रन दर्ज हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने लगातार सातवां अर्धशतक ठोका था। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पूनम राउत से भी काफी उम्मीदें रहेंगी। बल्लेबाजों को विकेट के बीच की दौड़ और विकेट के पीछे सुषमा वर्मा के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। सुषमा ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मौके गंवाए।
भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टी-20 मैच जीता, तिलक वर्मा बने हीरो
अमेलिया केर आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनीं
नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह चोटिल
Daily Horoscope