डर्बी। तीन बार की चैंपियन मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड ने बुधवार को यहां काउंटी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 75 रन से रौंद दिया। इंग्लैंड के छह मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं और वह शीर्ष पर है। उसने एक मैच गंवा दिया था। इंग्लैंड को बस अब एक और मैच खेलना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुधवार को हुए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने प्लेयर ऑफ द मैच नताली शाइवर (129) के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 284 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। शाइवर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए। टैमी ब्यूमोंट (93) नर्वस नाइंडीज की शिकार हो गईं।
ब्यूमोंट ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके व एक छक्का जमाया। शाइवर व ब्यूमोंट ने चौथे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की ओर से अमेला केर ने चार, लेग कास्पेरेक ने दो और ली ताहुलु, सूजी बेट्स व एरिन बर्मिंघम ने 1-1 विकेट लिया।
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope