गुयाना। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां प्रोविंस स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 61 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत ने इंडीज का टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय टीम वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 134 रनों का स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 73 रनों पर रोक दिया।
मेजबान टीम की तरफ से किशोना नाइट ने 22 और शैमाने कॉम्पबेल ने 19 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई के आकंड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम की ओर से ऑफ स्पिनर अनुजा पाटील ने दो विकेट लिए, जबकि राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्राकर और हर्लीन देओल को एक-एक विकेट मिला।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope