दाम्बुला। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए आज श्रीलंका को यहा खेले गए आईसीसी चैंपियनशिप के दूसरे वनडे में 94 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कप्तान बिसमाह मारूफ ने 90 गेंदों पर नौ चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 89 रन बनाए। निदा दार ने 38, मुनीबा अली ने 31, नाहिदा खान ने 29 और सना मीर ने नाबाद 27 रन की पारी खेली। श्रपल्ली वीराकोडी ने दो विकेट लिए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 37 ओवर में 156 रन पर ही ढेर हो गई।
वीराकोडी ने पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 29 रन बनाए। छह अन्य बल्लेबाज भी दोहरे अंकों में पहुंचीं, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाईं। सना ने चार, निदा ने दो और डियाना बेग व नशरा संधु ने 1-1 विकेट झटका। तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे पाकिस्तान ने 69 रन से जीता था।
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope