मुंबई। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सोफी एक्सेल्सटन हाथ में चोट के कारण भारत और श्रीलंका दौर से बाहर हो गई हैं। सोफी सोमवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में खेली थीं जहां इंग्लैंड को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें अभ्यास के दौरान ही चोट लगी थी बावजूद इसके वह दूसरे वनडे में मैदान पर उतरी थीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोफी के विकल्प का ऐलान गुरुवार को होने वाले मैच के बाद किया जाएगा। यह सीरीज का आखिरी मैच होगा जहां इंग्लैंड सम्मान बचाने उतरेगी। सीरीज के शुरुआती दो मैच हारकर वह पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत में तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है जो चार मार्च से गुवाहाटी में शुरू हो रही है।
(IANS)
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
इंग्लैंड टीम को कुछ अलग हटकर क्रिकेट खेलना होगा : ब्रेंडन मैकुलम
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जीत की उम्मीद में बांग्लादेश
Daily Horoscope