• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विलियमसन के चोटिल घुटने की होगी सर्जरी, वनडे विश्व कप के लिए फिट होना मुश्किल

Williamson will undergo surgery for injured knee, difficult to fit for ODI World Cup - Cricket News in Hindi

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान केन विलिमयसन आईपीएल के पहले मैच में लगी घुटने की चोट के बाद भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से चूक सकते हैं।
विलियमसन हाल के दिनों में न्यूजीलैंड लौटे जहां चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई, जिसमें पता चला कि उनको एसीएल इंजरी हुई है और घुटने के आसपास की सूजन कम होने के बाद अब अगले तीन सप्ताह में उनकी सर्जरी की जाएगी।

उन्होंने कहा, "हां इस तरह की चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मेरा फोकस अभी सर्जरी पर और रिहैब शुरू करने पर है। यह कुछ समय लेगा लेकिन मैं वह सब करने की कोशिश करूंगा जिससे जल्द से जल्द मैं मैदान पर उतर सकूं।"

गुजरात के लिए अपने पहले मैच में विलियमसन डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कैच लेते वक्त अजीबोगरीब स्थिति में सीधे घुटने पर गिर गए थे। यह सीएसके की पारी का 13वां ओवर था। वह ऋतुराज गायकवाड़ की छक्के पर जा रही गेंद को कैच लेना चाहते थे। विलियमसन ने टीम के लिए दो रन बचाये और गेंद को मैदान में फेंक दिया था, लेकिन इसी दौरान वह सीधे घुटने पर गिर गए थे।

विलियमसन के विश्व कप में नहीं खेलने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लग सकता है। उनका 161 वनडे में 47.83 का औसत है जहां उन्होंने 13 शतक लगाए हैं।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा, "आप शुरूआत में केन को एक खिलाड़ी के तौर पर ले सकते हो, लेकिन जिस तरह का वह नेतृत्वकर्ता है और इंसान है उससे हमे बड़ा झटका लग सकता है। हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है, लेकिन इस समय मुश्किल लग रहा है। अभी हमारा साथ केन के साथ है, यह उसके लिए मुश्किल समय है, ऐसी चोट की आप उम्मीद नहीं करते हो।"

टॉम लाथम ने इस साल विलियमसन की अनुपस्थिति में कप्तानी की है और आगामी पाकिस्तान दौरे पर टीम के कप्तान होंगे और अगर विलिमयसन विश्व कप नहीं खेलते हैं, तो कप्तान बनने की रेस में लाथम सबसे आगे हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Williamson will undergo surgery for injured knee, difficult to fit for ODI World Cup
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: odi world cup, wellington, new zealand, kane williamson, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved