मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने खुलासा किया है कि 2011 विश्व कप के दौरान जहीर खान की नकल बॉल और उनके द्वारा फेंकी गई धीमी गेंदों ने उन्हें तेज गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया। 31 वर्षीय पटेल आईपीएल 2021 सीजन में 15 मैचों में 32 विकेट के साथ पर्पल कैप विजेता बनकर उभरे थे। वे अवेश खान (24 विकेट) और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (21 विकेट) से काफी आगे रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटेल वर्तमान में आईपीएल 2022 के सीजन में आठ मैचों में 10 विकेट के साथ 13वें स्थान पर हैं। उन्हें डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हर्षल ने धीमी गेंदों को लेकर कहा कि, "मुझे लगता है कि अगर मुझे एक ऐसे व्यक्ति को देखना है जो धीमी गेंदों को सही बनाता है, तो वह 2011 विश्व कप में जहीर खान थे। जिस तरह से उन्होंने लोगों को आउट किया वह देखने लायक था।"
पटेल ने इसके बाद आरसीबी के साथ अपने सफर का खुलासा किया।
पटेल ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के एक एपिसोड में खुलासा किया कि, "मैंने 2012 में आरसीबी के साथ शुरुआत की थी, जब जहीर खान टीम में हुआ करते थे। वह हर एक गेंद पर मेरे पास आते थे और मुझे बताते थे कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है।"
हर्षल ने आगे बताया कि, "मुझे याद है जब हम पुणे में मैच खेल रहे थे और उन्होंने मुझे धीमी गेंद नहीं फेंकने के लिए कहा था। मैंने रॉबिन उथप्पा को एक धीमी गेंद फेंकी और उन्होंने मिड-विकेट पर छक्का लगाया।"
यह पूछे जाने पर कि क्या जहीर को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, तो हर्षल ने कहा, "मैं उनसे खेल के बाद पिछले सीजन में मिला था। उन्होंने कहा, सब कुछ ठीक चल रहा है, आप चीजों को और कितना बदलना चाहते हैं?"
--आईएएनएस
इतालवी डिफेंडर मार्को कर्टो पर वॉल्व्स स्ट्राइकर के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए फीफा ने लगाया 10 मैचों का प्रतिबंध
15 अक्टूबर से उदयपुर में चौथे नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 का होगा शुभारंभ
साल 2024 में टीम इंडिया का शानदार टी20 प्रदर्शन, बांग्लादेश के खिलाफ बचे दो मैच जीतकर रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Daily Horoscope