सेंट जोन्स (एंटीगा) । वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए तीनों प्रारूपों में कुल 144 मैच खेले जिसमें कुल 3,763 रन बनाए। 37 वर्षीय सिमंस ने पांच टेस्ट, 68 वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिमंस को वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। उन्होंने 68 वनडे में दो शतक और 16 अर्धशतक लगाए।
सिमंस का वनडे में अधिकतम स्कोर 122 रन था जो उन्होंने 2011 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया। लेकिन हाल फिलहाल वो टी20 मैचों में ही खेल रहे थे। सिमंस ने वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ अपने शानदार नाबाद अर्धशतक के जरिए 2016 टी20 विश्व कप जिताने में मदद की थी, जो उनके करियर का मुख्य आकर्षण था। सिमंस ने उस दिन नाबाद 82 बनाए थे।
सिमंस ने संकेत दिया है कि वह घरेलू टी 20 टूनार्मेंट खेलना जारी रखेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले दशक में मुंबई इंडियंस के साथ दो आईपीएल खिताब जीते थे।
--आईएएनएस
गिल और अय्यर के शतक; सूर्यकुमार और राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 399/5 का विशाल स्कोर बनाया
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
Daily Horoscope