सेंट जॉन्स (एंटिगा)। भारत (India) के खिलाफ तीन अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम में ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) और किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की वापसी हुई है। वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर आंद्रे रसैल भी शामिल हैं, जिन्हें विश्व कप के दौरान चोट लगी थी। ये तीनों स्टार आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) चयन समिति के अंतरिम चेयरमैन रोबर्ट हेंस ने कहा कि हमने महसूस किया कि दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलने वाले नरेन और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी एक बार फिट और मानसिक रूप से खेलने के लिए तैयार हो जाए तो हमें उन्हें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने का दोबारा मौका देना चाहिए। नरेन ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए दो साल पहले टी20 मैच खेला था। उस समय विंडीज टीम इंग्लैंड का सामना कर रही थी।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope