चेस्टर ली स्ट्रीट। दो बार के विश्व विजेता वेस्टइंडीज ने यहां खेले गए सीरीज के एकमात्र टी20 मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 21 रन से हरा दिया। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन बनाए। एविन लुईस (51) और क्रिस गेल (40) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में ही 77 रन ठोक डाले। लुईस ने 28 गेंदों पर छह चौके व तीन छक्के और गेल ने 21 गेंदों पर तीन चौके व चार छक्के उड़ाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाद में रोवमैन पॉवेल ने 28, विकेटकीपर चाडविक वाल्टन ने 13, एश्ले नर्स ने नाबाद 13 और मार्लोन सैमुअल्स ने 10 रन का योगदान दिया। लियाम प्लंकेट व आदिल रशीद ने 3-3 और टॉम कुरन व क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई।
एलेक्स हेल्स ने 17 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 47 रन उड़ाए। विकेटकीपर जोस बटलर ने 30, जॉनी बेयरस्टॉ ने 27, प्लंकेट ने 18 और जोए रूट ने 17 रन बनाए। केसरिक विलियम्स व कार्लोस ब्रेथवेट ने 3-3, सुनील नरेन ने दो और जिरोम टेलर व नर्स ने 1-1 विकेट चटकाया। नरेन मैन ऑफ द मैच चुने गए।
मैच के दौरान गेल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं। गेल के 52 मैच में 35.04 के औसत व 145.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 1577 रन हो गए हैं। वे 13 अर्धशतक व दो शतक उड़ा चुके हैं और उनके खाते में 103 छक्के व 134 चौके हैं।
अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जमाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope