ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथे दिन ही 381 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के सामने 628 रन का पहाडऩुमा लक्ष्य था। मेहमान टीम की दूसरी पारी 80.4 ओवर में 246 रन पर ही ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंग्रेजों की पारी बिखेरने में ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज ने खास भूमिका निभाई। चेज ने 21.4 ओवर में दो मेडन डालते हुए 60 रन की कीमत में 8 विकेट चटकाए। स्टुअर्ट गेब्रियल और अल्झारी जोसेफ को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने शनिवार सुबह अपनी पारी 56/0 रन से आगे शुरू की।
190 और रन जोडक़र उसके सभी 10 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। ओपनर रोरी बन्र्स ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। उन्होंने 133 गेंदों पर 15 बार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजा। छह और बल्लेबाज दोहरे अंकों तक पहुंचे लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
अनुभवी बंगाल से रोमांचक तीन रनो से हारा चंडीगढ़
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
Daily Horoscope